...अब भारत-इंग्लैंड वनडे डे-नाइट मैच 2.30 बजे नहीं, 12 बजे से होंगे शुरू

...अब भारत-इंग्लैंड वनडे डे-नाइट मैच 2.30 बजे नहीं, 12 बजे से होंगे शुरू

...अब भारत-इंग्लैंड वनडे डे-नाइट मैच 2.30 बजे नहीं, 12 बजे से होंगे शुरूनई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ओस के कारण खेल पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के पहले चार मैचों के समय में बदलाव किया है। मैच पूर्व कार्यक्रम से ढाई घंटे पहले दोपहर 12 बजे से शुरू होंगे। पांच मैचों की श्रृंखला अगले साल जनवरी में खेली जाएगी। इसका पहला मैच 11 जनवरी को राजकोट में होगा। जिन अन्य मैचों के समय में बदलाव किया गया है वे क्रमश: कोच्चि, रांची और मोहाली में खेले जाएंगे।

बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार, ओस से बचने और दोनों टीमों को खेल की सर्वश्रेष्ठ परिस्थितियां सुनिश्चित करने के लिये दिन रात्रि मैचों के समय में बदलाव किया गया है। धर्मशाला में होने वाला आखिरी एकदिवसीय मैच सुबह नौ बजे से शुरू होगा। दिन रात्रि मैच दोपहर 12 बजे से शुरू होकर शाम सात बजकर 45 मिनट पर समाप्त होगा। इंटरवल तीन बजकर 30 मिनट से चार बजकर 15 मिनट तक रहेगा। धर्मशाला मैच नौ बज से शुरू होगा। उसका पहला सत्र 12 बजकर 30 मिनट चलेगा जिसके बाद एक बजकर 15 मिनट तक लंच लिया जाएगा। दूसरा सत्र चार बजकर 45 मिनट तक चलेगा। ओस के कारण गेंद फिसलती है जिससे बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को नुकसान होता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 19, 2012, 18:27

comments powered by Disqus