अब भारतीयों की बेचैनी दिखेगी: वार्नर - Zee News हिंदी

अब भारतीयों की बेचैनी दिखेगी: वार्नर

होबर्ट: खराब दौर से जूझ रही भारतीय टीम पर कटाक्ष करते हुए आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा कि कल रात के वनडे मैच में अंपायर के दो विवादित फैसलों पर उनकी निराशा ‘बेचैनी’ का संकेत है ।

 

भारतीय टीम की त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में पहुंचने की संभावना क्षीण हो गई जब वह कल आस्ट्रेलिया से अहम मुकाबले में 87 रन से हार गई।

 

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंपायर के दो विवादित फैसलों पर निराशा जताई थी। वार्नर ने से कहा ,‘अब हमें भारतीयों की बेचैनी देखने को मिलेगी। वे टेस्ट श्रृंखला 4-0 से हार चुके हैं और वनडे में खराब खेल रहे हैं लिहाजा वे कोई ना कोई मसला बनाना चाहते हैं।’ उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि भारतीय टीम लंबे समय तक खराब फार्म में नहीं रह सकती। (एजेंसी)

 

First Published: Monday, February 27, 2012, 17:19

comments powered by Disqus