Last Updated: Wednesday, June 20, 2012, 19:30

नई दिल्ली : पिछले कुछ दिनों से चला आ रहा टेनिस विवाद बुधवार को तब और गहरा गया जब लिएंडर पेस ने कम रैंकिंग वाले खिलाड़ी के साथ जोड़ी बनाने की दशा में लंदन ओलंपिक से हटने की धमकी दे डाली।
इसके बाद अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) को टीम की घोषणा कल तक टालनी पड़ी। पेस ने एआईटीए से कहा कि वह देश के चोटी के रैंकिंग के खिलाड़ी हैं और एटीपी रैंकिंग में सातवें नंबर पर है और वह केवल इसलिए जूनियर खिलाड़ी के साथ जोड़ी बनाने के लिये तैयार नहीं हैं क्योंकि महेश भूपति और रोहन बोपन्ना उनके साथ जोड़ी नहीं बनाना चाहते।
पेस ने एआईटीए को लिखे पत्र में कहा कि यदि महेश और रोहन देश के लिये मेरे साथ खेलने के लिये तैयार नहीं हैं तो फिर एआईटीए अगले जिस भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का चयन करेगा मैं उसके साथ खेलने के लिये तैयार हूं।
उन्होंने कहा कि यह स्वीकार्य नहीं होगा कि रैंकिंग के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ भारतीय टेनिस खिलाड़ी होने के कारण मैं अपने देश के लिये पदक जीतने के लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्प के साथ जोड़ी नहीं बनाऊं और दुनिया में 207वें या 306वें नंबर के खिलाड़ी के साथ ओलंपिक में खेलूं जबकि 13 और 15वीं रैंकिंग के खिलाड़ी इस आधार पर अलग से टीम बना दें क्योंकि वे मेरे साथ नहीं खेलना चाहते हैं।
पत्र में जिन जूनियर खिलाड़ियों का जिक्र किया गया है वह विष्णु वर्धन (207वीं रैंकिंग) और युकी भांबरी (306वीं रैंकिंग) हैं। पेस ने कहा कि यदि यही मामला है तो भारतीय टेनिस की खातिर और टीम के चयन में एआईटीए को राहत देने के लिये मेरे पास ओलंपिक से हटने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 20, 2012, 19:30