Last Updated: Saturday, June 1, 2013, 19:35

कार्डिफ : चैम्पियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले इंग्लैंड के कार्डिफ में अभ्यास सत्र में जुटी वेस्टइंडीज टीम के सलामी विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय खेलों में शामिल किए गए नए नियमों से अनभिज्ञता तो जाहिर की, लेकिन वह इससे ज्यादा परेशान नहीं दिखे।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो डॉट कॉम ने शनिवार को गेल के हवाले से कहा, "मेरे पास नए नियमों वाली किताब तो है, पर मैंने अभी तक उसे पढ़ा नहीं है।"
गेल को नए नियमों के बारे में बताए जाने पर उन्होंने कहा, "वे ट्वेंटी-20 की तरह एकदिवसीय मैचों को भी रोमांचक बनाना चाहते हैं। आपको बस इसका अनुसरण करना होगा। इसके अनुसार ढलने में कुछ समय लग सकता है, लेकिन जब आप इसके अनुसार खेलने लग जाएंगे तो दर्शक फिर से एकदिवसीय मैचों की तरफ खिंचे चले आएंगे।"
गौरतलब है कि हाल ही में सम्पन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए गेल ने ताबड़तोड़ रन बनाए थे, लेकिन अपनी राष्ट्रीय टीम वेस्टइंडीज की तरफ से गेल पिछले 11 मैचों में अर्धशतक तक नहीं लगा सके हैं।
गेल ने कहा, "और रन बनाना है, और रन बनाना है। मैं वेस्टइंडीज के लिए रन बनाना चाहता हूं। पिछले कुछ मैचों से मैंने अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। आशा है यह टूर्नामेंट मेरे लिए बेहतर साबित होगा।" (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 1, 2013, 18:29