अभिजीत गुप्ता ने ग्रैंड यूरोप टूर्नामेंट में ड्रा खेला

अभिजीत गुप्ता ने ग्रैंड यूरोप टूर्नामेंट में ड्रा खेला

अल्बेना (बुल्गारिया) : पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन अभिजीत गुप्ता ने बेहतर स्थिति में होने के बावजूद यहां ग्रैंड यूरोप अल्बेना शतरंज टूर्नामेंट के पहले दौर में बुल्गारिया के पावेल जानेव से ड्रा खेला। अभिजीत की शुरूआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और वह अपने से कहीं कम रैंकिंग वाले जानेव पर दबदबा बनाने की कोशिश में गल्तियां करते रहे और उन्हें अंक बांटने को मजबूर होना पड़ा।

टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे अन्य भारतीयों की शुरूआत अच्छी रही। एन राघवी ने अपने से कहीं बेहतर रैंकिंग वाले बुल्गारिया के अंतरराष्ट्रीय मास्टर इवाज्लो एंकेव को बराबरी पर रोका। अंतरराष्ट्रीय मास्टर अश्विन जयराम और विष्णु प्रसन्ना के प्रतिद्वंद्वी मुकाबले के लिए नहीं उतरे। जयराम को सर्बिया के एंटोनिना द्रागासेविच जबकि विष्णु को उक्रेन के ओलेक्सांद्र फेडोतोव से भिड़ना था।

ग्रैंडमास्टर खिताब की पुष्टि का इंतजार कर रहे स्वप्निल धोपाडे ने बुल्गारिया के लुबोमीर मिशकोवस्की को हराया जबकि अनुराग महामल और सागर शाह ने क्रमश: बुल्गारिया के झेलजाज्को सावोव और उक्रेन के मिकोला लिसिचुक को मात दी।

अभिजीत के अलावा आर्मेनिया के तिग्रान पेट्रोसियान, रोमानिया के लेवेंटे वाज्दा और इस्राइल के तामिर नबाती उन ग्रैंडमास्टर में शामिल रहे जिन्हें पहले दौर में ड्रा के लिए मजबूर होना पड़ा। इस बीच पूर्व महिला विश्व चैम्पियन बुल्गारिया की एंटोएनेटा स्टेफानोवा को उलटफेर का शिकार होकर तुर्की के मेलिह युर्तसेवेन के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 2, 2013, 11:24

comments powered by Disqus