Last Updated: Tuesday, April 23, 2013, 15:19

नई दिल्ली : ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा की आत्मकथा ‘अ शॉट एट हिस्ट्री’ पर फिल्म बनाई जायेगी और अमेरिका स्थित एक प्रोडक्शन हाउस ने इसके अधिकार खरीदे हैं।
न्यूयार्क से प्रशिक्षण प्राप्त अभिनेता अमित बोलाकानी को यह किताब रोमांचक लगी और उन्होंने अपने व्यावसायिक साझेदार के साथ फिल्म बनाने के अधिकार खरीदे ।
उन्होंने कहा,‘यह प्रेरणास्पद भारतीय कहानी है जिस पर बनाई जाने वाली फिल्म दुनिया भर के दर्शकों को अच्छी लगेगी। हम अभी तय कर रहे हैं कि इसे निर्देशित कौन करेगा।’
अभिनेता राहुल बोस के एक ट्वीट के बाद उन्होंने इस किताब पर फिल्म बनाने की कवायद शुरू की ।
खेल विशेषज्ञ रोहित बृजनाथ ने बिंद्रा के साथ मिलकर यह किताब लिखी है जिसे 2011 में हार्पर कोलिंस इंडिया ने प्रकाशित किया।
किताब में बिंद्रा के चंडीगढ से ओलंपिक स्वर्ण पदक तक के सफर की दास्तान है। इसमें बताया गया है कि एथेंस ओलंपिक 2004 की विफलता ने कैसे बीजिंग में पदक जीतने की उनकी ललक को जुनून में बदल दिया था।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 23, 2013, 15:19