अभी BCCI के दिन है, आखिर में जीत मेरी होगी: मोदी

अभी BCCI के दिन है, आखिर में जीत मेरी होगी: मोदी

अभी BCCI के दिन है, आखिर में जीत मेरी होगी: मोदी नई दिल्ली : IPL के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने BCCI से आजीवन प्रतिबंध लगने के बावजूद हार नहीं मानी है और उन्होंने घोषणा की कि इस पूरे मामले में आखिर में उनकी जीत होगी। मोदी ने चेन्नई में आज BCCI की विशेष आम सभा की बैठक में उन पर आजीवन प्रतिबंध लगाये जाने पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा, अभी उनके (BCCI) दिन है लेकिन आखिर में मेरी जीत होगी। मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। मैं यहीं रहूंगा। मोदी ने फिर से BCCI के विवादास्पद अध्यक्ष एन श्रीनिवासन पर निशाना साधा और BCCI के सदस्यों पर तमिलनाडु के इस व्यक्ति का बचाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि क्रिकेट प्रेमी मैच फिक्सिंग मसले और इसमें शामिल व्यक्ति को लेकर थोड़ा निराश हैं। यह वास्तव में दुखद है कि उन्होंने उस व्यक्ति पर प्रतिबंध लगाया जो इस लीग का जनक है लेकिन जो लोग मैचों को फिक्स कर रहे हैं वे बोर्ड को चला रहे हैं और BCCI के सदस्य उनका बचाव कर रहे हैं।

मोदी ने कहा, यह मसला मेरे लिये मामूली है। ब्रांड किसी एक व्यक्ति से बड़ा है। लेकिन मेरा नाम आईपीएल से जुड़ा है। मैं IPL का सूत्रधार हूं। यह मुश्किल सपना था लेकिन मैंने इसे सच करके दिखाया। मोदी का मानना है कि सभी फ्रेंचाइजी मालिकों को खेल के संचालन की जिम्मेदारी सौंपना अनिवार्य था लेकिन साथ ही यह तय करना भी जरूरी था कि BCCI का नियंत्रण ढीला न पड़े। वित्तीय अनियमितताओं के मसले पर मोदी ने ठोस जवाब नहीं दिया। उन्होंने दावा किया, मैं वैसा नहीं था जैसा वे कह रहे हैं। मैं BCCI के लिये आठ अरब डॉलर लेकर आया था। उन्होंने कहा, मैंने BCCI के हितों का बचाव करने का प्रयास किया था और उन्होंने मुझ पर एक फ्रेंचाइजी पर दबाव बनाने का आरोप लगाया। मेरे जाने के बाद दो फ्रेंचाइजी (डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद और कोच्चि टस्कर्स केरल) लीग से हट गयी हैं। BCCI को 70 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है। मैं उनके हिसाब से नहीं चला इसलिए मुझ पर वित्तीय गड़बड़ी का आरोप लगाया गया। श्रीनिवासन को ‘मास्टर मैच फिक्सर’ करार देने वाले मोदी ने कहा कि वह आगे बढ़ चुके हैं। उन्होंने कहा, मैं जल्द ही एक वैश्विक लीग से जुड़ जाउंगा। दुनिया भर में खेल जगत के कई लोग है जो मेरा साथ चाहते हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 25, 2013, 23:30

comments powered by Disqus