अभी और खेलना चाहते थे लक्ष्मण : शैलजा

अभी और खेलना चाहते थे लक्ष्मण : शैलजा

अभी और खेलना चाहते थे लक्ष्मण : शैलजाहैदराबाद : वीवीएस लक्ष्मण के तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने के फैसले से क्रिकेट जगत को ही हैरानी नहीं हुई बल्कि उनकी पत्नी शैलजा भी स्तब्ध हैं जिनका मानना है कि यह अनुभवी बल्लेबाज अपनी ‘पहली पत्नी’ के बिना कैसे रहेगा।

लक्ष्मण ने शनिवार को जिस प्रेस कांफ्रेंस में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया शैलजा ने उसी में नम आंखों से कहा, मुझे भी झटका लगा था जब लक्ष्मण ने पहली बार फैसले से अवगत कराया क्योंकि उनका लक्ष्य आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को भारत में हराना था। इसलिए हमें आस्ट्रेलिया श्रृंखला तक उनके खेलने की उम्मीद थी। यह हैरानी भरा है।

उन्होंने कहा, लेकिन उन्होंने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी। यही अधिक मायने रखता है।

एक सवाल के जवाब में शैलजा ने कहा कि वह लक्ष्मण को कुछ और समय खेलते हुए देखना चाहती थी।

उन्होंने कहा, निश्चित रूप से। उनकी भलाई चाहने वाले अन्य लोगों की तरह हम भी उन्हें आस्ट्रेलियाई श्रृंखला तक खेलते हुए देखना चाहते थे। उनका लक्ष्य आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को घरेलू श्रृंखला में हराना था। क्योंकि उन्होंने (भारत ने) अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।

लक्ष्मण को दार्शनिक और धार्मिक करार देते हुए शैलजा ने कहा कि उनके पति भगवद गीता के सिद्धांतों पर चलते हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 19, 2012, 13:28

comments powered by Disqus