अभी लंबी राह तय करनी है : गांगुली - Zee News हिंदी

अभी लंबी राह तय करनी है : गांगुली

मुंबई : पुणे वारियर्स के कप्तान सौरव गांगुली ने इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें सत्र की अच्छी शुरुआत पर खुशी जताई लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में अभी काफी लंबी राह तय करनी है।

 

गांगुली ने मुंबई इंडियन्स पर 29 रन की जीत के बाद कहा, ‘जीत के साथ शुरुआत करना हमेशा अच्छा रहता है लेकिन हमें अब भी 15 मैच खेलने हैं। यह लंबा टूर्नामेंट है। मैं इससे पहले भी ऐसी परिस्थितियों से गुजरा हूं जबकि हमने पहले दो मैच जीते और उसके बाद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।’ गांगुली ने टॉस के समय कहा था कि यदि वह टॉस जीतते तो भी पहले बल्लेबाजी का फैसला करते। उन्होंने बाद में कहा, ‘यह बुरा स्कोर (129 रन) नहीं था। मुझे लगता है कि स्टीव स्मिथ और रोबिन उथप्पा ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की।’

 

मुंबई इंडियन्स के कप्तान हरभजन सिंह निराश लग रहे थे लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि वारियर्स की टीम ने अच्छा खेल दिखाया। उन्होंने कहा, ‘पुणे ने अच्छी क्रिकेट खेली और वह आज की बेहतर टीम रही। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और स्ट्राइक रोटेट करने में नाकाम रहे।’ हरभजन ने पुणे के गेंदबाज अशोक डिंडा और मुरली कार्तिक की खास तौर पर तारीफ की। स्टीवन स्मिथ को उनकी 39 रन की पारी के लिए मैन आफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा, ‘मेरा और उथप्पा का मानना था कि इस विकेट पर 140 रन का स्कोर पर्याप्त होगा। लेकिन हमारे गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। जीत के साथ शुरुआत करना बहुत अच्छा रहा है। इससे हमें लय हासिल करने में मदद मिलेगी।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, April 6, 2012, 20:44

comments powered by Disqus