अभी शतरंज को अलविदा नहीं: आनंद

अभी शतरंज को अलविदा नहीं: आनंद

इंदौर : पांच बार के विश्व शतरंज चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने अपने संन्यास लेने की योजना की अटकलों को फिर खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि उनका खेल को अलविदा कहने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है।

एनआईआईटी की एक राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के सिलसिले में यहां पहुंचे आनंद से जब संवाददाताओं ने उनकी संन्यास योजना की अटकलों को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने छूटते ही कहा कि मैंने ऐसी अफवाहें शुरू नहीं की हैं। ऐसा कुछ नहीं है।’ शतरंज के 43 वर्षीय ‘ग्रैंडमास्टर’ ने कहा कि पिछली कुछ प्रतियोगिताओं के नतीजे हालांकि मेरे पक्ष में नहीं रहे हैं। लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं समस्या का पता लगाकर इसे सुलझा लूंगा और वर्ष 2013 में अच्छा प्रदर्शन करूंगा।

बहरहाल, आनंद ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास के फैसले पर कहा कि यह तेंदुलकर के लिए एक भावुक पल रहा होगा। लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि उन्होंने भारत के वर्ष 2011 का आईसीसी विश्व कप जीतने के बाद अपने संन्यास का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि मैं तेंदुलकर को क्रिकेट के दूसरे प्रारूपों के लिए ऑल द बेस्ट कहना चाहूंगा। आनंद ने एक सवाल पर कहा कि अगर सरकार की ओर से शतरंज को देश भर के स्कूलों में अनिवार्य किया जाता है, तो वह निश्चित तौर पर इस फैसले का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि तमिलनाडु और गुजरात जैसे राज्यों ने इस दिशा में कदम उठाए हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 25, 2012, 10:43

comments powered by Disqus