Last Updated: Friday, November 25, 2011, 08:58
सिडनी: पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि आस्ट्रेलियाई टीम से बाहर किये जाने से पहले वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे लेकिन अभी वह संन्यास लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।
इस 36 वर्षीय बल्लेबाज ने अब तक 156 मैच खेले हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘मैं अच्छी तरह से समझ सकता हूं कि मुझसे यह सवाल क्यों किया जा रहा है लेकिन मेरा मानना है कि मैं अभी टीम का हिस्सा बनने के लायक हूं और मैं आस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में सक्षम हूं। ’
उन्होंने कहा कि यदि वह अच्छा प्रयास कर रहे हैं लेकिन उन्हें परिणाम नहीं मिल रहा है तो फिर हो सकता है कि संन्यास लेने का वह समय होगा लेकिन अभी मुझे नहीं लगता कि वह समय आ गया है।
पोंटिंग ने कहा कि वह भारत के सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ से प्रेरणा ले रहे हैं जिन्होंने दिखा दिया है कि वह टेस्ट स्तर पर अब भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 25, 2011, 14:28