अभ्यास पिच से नाखुश सचिन ने केवल की ‘नॉकिंग’

अभ्यास पिच से नाखुश सचिन ने केवल की ‘नॉकिंग’

अभ्यास पिच से नाखुश सचिन ने केवल की ‘नॉकिंग’नई दिल्ली : सेना ने मुंबई के खिलाफ कल होने वाले रणजी ट्राफी सेमीफाइनल के लिये जो अभ्यास पिच मुहैया करायी थी वह सचिन तेंदुलकर को रास नहीं आयी और यह स्टार बल्लेबाज केवल चार गेंद खेलने के बाद वहां से हट गया। सेना ने मुंबई टीम को दो अभ्यास पिच मुहैया करायी थी और तेंदुलकर नेट्स पर अभ्यास के लिये जाने वाले पहले बल्लेबाज थे। उन्होंने बायें हाथ के युवा स्पिनर विशाल दाभोलकर की पहली तीन गेंद आराम से खेली लेकिन चौथी गेंद अचानक नीची रहती हुई उनके टखने के पास में जूते पर लगी। तेंदुलकर के चेहरे पर हल्की मुस्कान थी लेकिन दाभोलकर हैरान थे। यह बल्लेबाज इसके बाद पिच का मुआयना करने लगा। इसके बाद उन्होंने नेट्स पर अभ्यास नहीं किया तथा टीम के ट्रेनर अमोघ पंडित को बुलाकर थ्रोडाउन्स पर काफी देर तक ‘नॉकिंग’ की।

दाभोलकर ने बाद में पुष्टि की कि विकेट में असमान उछाल थी। उन्होंने कहा, अभ्यास विकेट पर अच्छा नहीं था और उस पर असमान उछाल थी। तेंदुलकर की उपस्थिति के कारण बड़ी संख्या में लोग पालम एयरफोर्स ग्राउंड पर पहुंचे हुए थे। ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले विकलांग छात्र शौर्य सूद के लिये तो यह यादगार दिन बन गया। तेंदुलकर ने उसको न सिर्फ आटोग्राफ दिया बल्कि उसके साथ फोटो भी खिंचायी। एयरफोर्स अधिकारी के पुत्र शौर्य ने कहा, मैं उनसे बहुत बातें करना चाहता था लेकिन जब मैंने उन्हें देखा तो कुछ भी नहीं कह पाया। मैंने यह आटोग्राफ लिया और मैं बहुत खुश हूं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 15, 2013, 16:49

comments powered by Disqus