Last Updated: Saturday, November 3, 2012, 11:20

मुम्बई : इंग्लैंड एकादश टीम ने डॉडीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में शनिवार से खेले जा रहे तीन दिवसीय अभ्यास मुकाबले में मुम्बई-ए के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड एकादश ने शुरुआती 15 ओवरों में 45 रन के कुल योग पर एक विकेट गंवा दिए हैं। सलामी बल्लेबाज जोय रूट 21 और जोनाथन ट्रॉट 20 रन बनाकर नाबाद हैं।
इंग्लैंड एकादश का पहला विकेट निक कॉम्प्टन के रूप में गिरा, जिन्हें एक रन के निजी योग पर शेमल वेंगकर ने बोल्ड किया। मुम्बई-ए टीम की कप्तानी सूर्याकुमार यादव कर रहे हैं जबकि इंग्लैंड की कमान स्टुअर्ट ब्रॉड सम्भाल रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 3, 2012, 11:20