अभ्यास मैच : तिवारी का शतक, आस्ट्रेलिया लड़खड़ाया

अभ्यास मैच : तिवारी का शतक, आस्ट्रेलिया लड़खड़ाया

अभ्यास मैच : तिवारी का शतक, आस्ट्रेलिया लड़खड़ायाचेन्नई : भारतीय टेस्ट टीम में चयन का दावा ठोंकते हुए मनोज तिवारी ने रविवार को यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन शतक जमाया जिससे भारत ए ने पहली पारी में 451 रन बनाए।

इसके जवाब में मेहमान टीम ने शेन वाटसन के 84 रन की मदद से दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 131 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने पर मैथ्यू वेड तीन रन बनाकर खेल रहे थे जबकि मोइसेस हैनरिक्स ने अभी खाता नहीं खोला है।

इससे पहले मैदान गीला होने के कारण आज सुबह मैच दो घंटे से भी अधिक देर से शुरू हुआ।

तिवारी ने 187 गेंद में 18 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 129 रन की पारी खेली।

तिवारी को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया है। उन्होंने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को जता दिया है कि वह पिछले साल दिसंबर में रणजी सत्र के बीच में लगी चोट से उबर गए हैं और फार्म में हैं।

भारत ए आज चार विकेट पर 338 रन से आगे खेलने उतरा। कल विकेट से महरूम रहे आफ स्पिनर नाथन लियोन और बायें हाथ के 19 वर्षीय स्पिनर एशटन एगर ने आज बेहतर गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को गुरु नानक कालेज मैदान पर 451 रन पर रोक दिया।

आज तिवारी और जलज सक्सेना (नाबाद 30) के अलावा मेजबान टीम का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। राकेश ध्रुव ने 18 गेंद में तीन छक्कों की मदद से 21 रन की पारी खेली। सक्सेना ने अपनी नाबाद पारी के दौरान 106 गेंद का सामना किया और तीन चौके मारे। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 18, 2013, 00:39

comments powered by Disqus