Last Updated: Thursday, November 8, 2012, 13:54
अहमदाबाद : हरियाणा के गेंदबाज सुबह के सत्र में प्रभावित नहीं कर सके और इंग्लैंड ने अभ्यास मैच के पहले दिन लंच तक बिना किसी नुकसान के 136 रन बना लिए।
भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले आखिरी अभ्यास मैच खेल रही इंग्लैंड टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ब्रेक के समय कप्तान एलेस्टेयर कुक 82 और निक काम्प्टन 43 रन बनाकर खेल रहे थे।
कुक ने 98 गेंद की पारी में 17 चौके लगाए। वहीं, काम्प्टन 73 गेंद खेलकर छह चौके लगा चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 8, 2012, 13:54