अभ्यास मैच में असली जंग की तैयारी - Zee News हिंदी

अभ्यास मैच में असली जंग की तैयारी



हैदराबाद. भारत का दौरा कर रही इंग्लैंड क्रिकेट टीम मंगलवार को हैदराबाद क्रिकेट संघ एकादश टीम के साथ दूसरा अभ्यास मैच खेलने जा रही है. इसी अभ्यास मैच से इंग्लैंड अपनी तैयारियों को भी परखेगी. 14 अक्टूबर को उप्पल में भारतीय टीम से भिड़ने से पहले इंग्लिश खिलाडियों के पास अपनी धार बनाए रखने का अंतिम मौका है

 

इससे पहले इंग्लैंड ने शनिवार को खेले गए पहले अभ्यास मुकाबले में हैदराबाद एकादश को 56 रनों से हरा दिया था. इस मैच में गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत तो दिला दी थी लेकिन बल्लेबाजी में रवि बोपारा के 73 रन और क्रिस वोक्स के नाबाद 46 रन को छोड़कर  सभी इंग्लिश बल्लेबाजों ने निराश किया था.

अब इंग्लैंड के बल्लेबाज इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर एकदिवसीय श्रृंखला में उंचे मनोबल के साथ खेलना चाहेंगे. भारत दौरे पर इंग्लैंड टीम को पांच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलनी है. एकदिवसीय श्रृंखला के बाद इंग्लिश टीम को एक टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला भी खेलना है. पहला एकदिवसीय मैच शुक्रवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. इंग्लैंड के लिए पहले अभ्यास मैच में स्टीवन फिन ने हैट्रिक बनाने के साथ-साथ कुल चार विकेट हासिल किए. इसके अलावा वोक्स ने दो विकेट झटके थे.

वहीं कमजोर मानी जा रही हैदराबाद एकादश टीम के लिए मजबूत इंग्लिश टीम को 219 रनों के औसत योग पर आउट करना उसके लिए बड़ी सफलता थी. अब उसका प्रयास दूसरे मुकाबले में भी अच्छी गेंदबाजी को जारी रखते हुए सफलता पाने की होगी. (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 11, 2011, 09:26

comments powered by Disqus