अभ्यास मैच में इंग्लैंड जीता - Zee News हिंदी

अभ्यास मैच में इंग्लैंड जीता

हैदराबाद. भारत  दौरे पर आई इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने जीत के साथ अपने दौरे की शुरुआत की. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दिन-रात के एकदिवसीय अभ्यास मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने हैदराबाद क्रिकेट संघ एकादश टीम 56 रनों से हरा दिया.

इंग्लैंड द्वारा दिए गए 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद एकादश की टीम 36.5 ओवरों में 163 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टीवन फिन की घातक गेंदबाजी के आगे हैदराबाद एकादश के बल्लेबाज एक-एक कर आउट होते गए और उसने 56 रनों से जीत के साथ भारत दौरे का आगाज किया. फिन ने मैच में हैट्रिक विकेट हासिल किया.

 

हैदराबाद एकादश की ओर से अर्जुन यादव ने सर्वाधिक 47 रन बनाए. यादव ने 74 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके तथा दो छक्के लगाए. अमोल शिंदे ने 25 रन बनाए.  मध्यक्रम के बल्लेबाज नीरज बिष्ट ने 29 रनों की पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए यादव के साथ मिलकर 55 रनों की साझेदारी की.

 

इंग्लैंड की ओर से फिन ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए. फिन ने 7.5 ओवर की गेंदबाजी की और महज 28 रन खर्च कर चार विकेट लिए. क्रिस ओक्स को दो विकेट मिले जबकि डर्नबैक और समित पटेल को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा.

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम 47.2 ओवरों में 219 रनों पर पवेलियन लौट गई. रवि बोपारा ने सर्वाधिक 73 रन बनाए जबकि क्रिस वोक्स 46 रन बनाकर नाबाद रहे.

 

कमजोर मानी जा रही हैदराबाद एकादश टीम के लिए मजबूत इंग्लिश टीम को 219 रनों के औसत योग पर आउट करना बड़ी सफलता है. इसका श्रेय तेज गेंदबाज अनवर अहमद और मोहम्मद खादेर को जाता है, जिन्होंने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए.

हैदराबाद के गेंदबाजों ने कप्तान एलिस्टर कुक को छह रनों पर चलता किया जबकि जोनाथन ट्रॉट सात रन बना सके.केविन पीटरसन के 16 रन और इयान बेल मात्र 4 रन बना सके जबकि जॉनी बेयर्सट्रो ने 15 रन बनाए.  (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 9, 2011, 08:56

comments powered by Disqus