Last Updated: Monday, February 27, 2012, 13:38
नई दिल्ली : फेफड़ों के बीच ट्यूमर का अमेरिका में इलाज करा रहे भारत के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह से मिलने पूर्व कप्तान अनिल कुंबले पहुंचे। युवराज ने ट्विटर पर कुंबले के साथ तस्वीर डालने के अलावा लिखा है, जम्बो ने मुझे सुखद सरप्राइज दिया। मेरा मनोबल बढा है और मैने इस महान खिलाड़ी के साथ पूरा एक दिन बिताया। पिछले शनिवार को अभिनेता और युवराज के दोस्त रणविजय सिंह भी उनसे मिलने पहुंचे थे।
युवराज ने ट्विटर पर लिखा था, रणविजय सिंह मुझसे मिलने आया था। मेरे लिये यह बहुत मायने रखता है। दोनों ने बाद में साथ बैठकर अंदाज अपना अपना फिल्म देखी। इससे पहले युवराज ने ट्वीट किया था कि उनका ट्यूमर लगभग खत्म हो चुका है। पिछले महीने से बोस्टन में इलाज करा रहे युवराज मई में मैदान पर लौट सकते हैं। उनका इलाज कर रहे डाक्टर ईनहोर्न ने यह जानकारी दी जो महान साइकिलिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग का भी इलाज कर चुके हैं।
युवराज की कीमोथेरेपी का दूसरा दौर शुरू हो चुका है और रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया अप्रैल में शुरू होगी।
युवराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नवंबर में घरेलू श्रृंखला के तीन में से दो टेस्ट खेलने के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला। वह पिछले साल अप्रैल में विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे जिसमें उन्होंने 362 रन बनाने के साथ नौ मैचों में 15 विकेट भी लिये। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 27, 2012, 19:08