अमेरिका में सीखेंगे कुश्ती के टिप्स - Zee News हिंदी

अमेरिका में सीखेंगे कुश्ती के टिप्स



नयी दिल्ली : भारत सरकार ने भारतीय कुश्ती महासंघ के उस प्रस्ताव को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है.  जिसके तहत 2012 में लंदन में होने वाले ओलंपिक खेलों की तैयारियों के लिये भारत के करीब 50 पहलवानों और अधिकारियों का एक दल अमेरिका में प्रशिक्षण शिविर में भाग लेगा. इसके  अलावा अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेगा.

भारतीय कुश्ती महासंघ के महासचिव राज सिंह ने शनिवार को बताया कि लंदन ओलंपिक खेलों के लिये भारतीय पहलवानों के दल को महासंघ की शीर्ष चयनसमिति राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिताओं के बाद 18 अक्तूबर को चुनेगी.

उन्होंने कहा कि उदाहरण के लिये ओलंपिक पदक विजेता स्टार पहलवान सुशील कुमार 13 से 16 अक्तूबर तक उत्तर प्रदेश के जिला गौंडा के नंदनी नगर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान वहां मौजूद रहेंगे लेकिन प्रतियोगिता में भाग नहीं लेंगे. इसके बावजूद उनका नाम ओलंपिक खेलों के लिये चुने जाने वाले संभावित दल में शामिल होगा.

राज सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर के सभी राज्यों और खेल संस्थानों से करीब डेढ हजार पहलवान फ्री स्टाइल ग्रीको रोमन और महिला तीनों वर्गों में भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि इंडियन कुश्ती लीग की तैयारियां अंतिम चरण में है. इसके अलावा राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के अवसर पर भारतीय कुश्ती महासंघ की वेबसाइट लांच की जाएगी.

राज सिंह ने कहा कि केन्द्रीय खेल मंत्री अजय माकन राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर 16 अक्तूबर को गौंडा में मौजूद रहेंगे.(एजेंसी)

 

 

First Published: Saturday, October 8, 2011, 20:47

comments powered by Disqus