Last Updated: Thursday, August 29, 2013, 13:55
न्यूयॉर्क : भारत के सोमदेव देववर्मन ने बारिश की बाधाओं के बावजूद यहां अमेरिकी ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम की पुरूष एकल स्पर्धा के शुरूआती राउंड में लुकास लैको की कड़ी चुनौती पार करते हुए जीत दर्ज की।
28 वर्षीय भारतीय ने बीती रात एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी कर अगले दो सेट अपने नाम लिये लेकिन तब बारिश आ गयी। उन्होंने फिर वापसी करते हुए तीन घंटे 11 मिनट तक चले मुकाबले में 4-6, 6-1, 6-2, 4-6, 6-4 से जीत दर्ज की। दुनिया के 114वें नंबर के खिलाड़ी सोमदेव का सामना अब दूसरे राउंड में इटली के आंद्रिया सेप्पी से होगा, जिन्होंने एक अन्य एकल मुकाबले में बेल्जियम के अनुभवी जेवियर मालिसे को 6-3, 3-6, 7-5, 7-5 से पराजित किया।
पहली बार लुकास के खिलाफ खेल रहे सोमदेव ने अपनी ‘अनफोर्स्ड’ गलतियों को कम करने की कोशिश की और अपने बेहतर नेट खेल पर ध्यान लगाया तथा ब्रेक प्वाइंट को अंक में तब्दील कर स्लोवाकिया के 84वें नंबर के खिलाड़ी को पस्त किया। सोमदेव ने 93 प्रतिशत नेट अंक जीते जबकि लुकास केवल 63 प्रतिशत ही हासिल कर सकते। भारतीय खिलाड़ी ने 12 ब्रेक प्वाइंट में से आठ को अंक में बदला।
कंधे की चोट के कारण एक साल से ज्यादा समय तक खेल से दूर रहने वाले भारतीय खिलाड़ी ने महज 36 ‘अनफोर्स्ड’ गलतियां की जबकि स्लोवाकिया ने मैच में दोगुनी 73 गलतियां कीं। लेकिन ऐस लगाने के मामले में लुकास काफी आगे रहें, उन्होंने 47 विनर और 11 ऐस जमाये जबकि सोमदेव ने 30 विनर और पांच ऐस लगाए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 29, 2013, 13:55