Last Updated: Thursday, August 30, 2012, 09:47

न्यूयार्क : भारत के टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक की जोड़ी वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर गई है। बुधवार को खेले गए पुरुषों की युगल स्पर्धा के पहले दौर के मुकाबले में पेस और स्टेपानेक की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने जर्मनी के डस्टिन ब्राउन और क्रिस्टोफर कस को 6-3, 6-3 से पराजित किया।
दूसरे दौर में पेस और स्टेपानेक का मुकाबला ब्राजील के थॉमस बेलूची और जोआओ सूजा की जोड़ी से होगा, जिन्होंने क्रोएशिया के इवो कार्लोविक और जर्मनी के फ्रांक मोजर को 7-6(7-4), 7-6(7-5) से शिकस्त दी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 30, 2012, 09:47