अमेरिकी ओपन: बर्डिच को हरा फाइनल में पहुंचे मरे

अमेरिकी ओपन: बर्डिच को हरा फाइनल में पहुंचे मरे

अमेरिकी ओपन: बर्डिच को हरा फाइनल में पहुंचे मरेन्यूयार्क : विश्व के चौथी वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के फाइनल में प्रवेश कर गए हैं।

शनिवार को खेले गए पुरुषों की एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में मरे ने छठी वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिच को 5-7, 6-2, 6-1, 7-6(7) से शिकस्त दी। यह मुकाबला तीन घंटे और 58 मिनट तक चला।

फाइनल में मरे की भिड़ंत विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविक और स्पेन के डेविड फेरर के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 9, 2012, 13:33

comments powered by Disqus