अमेरिकी ओपन: शारापोवा-मरे की विजयी शुरुआत

अमेरिकी ओपन: शारापोवा-मरे की विजयी शुरुआत


न्यूयार्क : विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त बेलारूस की महिला खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका, रूस की मारिया शारापोवा और बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर गई हैं।

उधर, पुरुषों की एकल स्पर्धा में विश्व के चौथी वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के एंडी मरे, अमेरिका के मार्डी फिश और स्पेन के फर्नाडो वर्दास्को भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश करने में सफल रहे हैं।

सोमवार को खेले गए महिलाओं की एकल स्पर्धा के पहले दौर के मुकाबले में अजारेंका ने रूस की एलेक्जांद्रा पानोवा को 6-0, 6-1 से पराजित किया जबकि तीसरी वरीयता प्राप्त शारापोवा ने हंगरी की मेलिंडा जिंक को 6-2, 6-2 से शिकस्त दी। चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा ने स्लोवाकिया की पोलोना हरकोग को 7-6(6), 6-1 से मात दी जबकि चीन की ली ना ने ब्रिटेन की हीथर वॉटसन को 6-2, 6-3 से हराया।

फ्रांस की मरियन बर्तोली ने पहले दौर में अमेरिका की जेमी हॉम्पटन को 6-3, 7-6(5) से हराया। क्लाइस्टर्स ने अमेरिका की विक्टोरिया डूवाल को 6-3, 6-1 से मात दी। हाल में ओलम्पिक का एकल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाले मरे ने पहले दौर के मुकाबले में रूस के एलेक्स बोगोमोलोव जूनियर को 6-2, 6-4, 6-1 से हराया। 23वीं वरीयता प्राप्त फिश ने जापान के गो सोएदा को 7-6(3), 7-6(2), 6-3 से पराजित किया जबकि 25वीं वरीयता प्राप्त वर्दास्को ने पुर्तगाल के रुई माचाडो को 6-1, 6-2, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 28, 2012, 12:16

comments powered by Disqus