Last Updated: Tuesday, August 28, 2012, 13:48

न्यूयॉर्क : भारत के खिलाड़ी सोमदेव देवबर्मन वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए हैं। मंगलवार को खेले गए पुरुषों की एकल स्पर्धा के पहले दौर के मुकाबले में स्पेन के रुबेन रामिरेज हिडाल्गो ने सोमदेव को चार सेटों तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-3, 6-2, 3-6, 6-4 से पराजित किया।
शुरुआती दो सेट गंवाने के बाद सोमदेव ने जबर्दस्त वापसी करते हुए तीसरा सेट अपने नाम कर लिया लेकिन चौथे सेट में वह अपनी लय बरकरार नहीं रख सके।
उल्लेखनीय है कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से भारत की पुरुषों की एकल स्पर्धा से चुनौती अब खत्म हो गई है। कंधे की चोट से उबरकर लम्बे समय बाद सोमदेव ने हाल ही में लंदन ओलम्पिक में हिस्सा लिया था, लेकिन वहां भी उनका अभियान पहले ही दौर में खत्म हो गया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 28, 2012, 13:48