Last Updated: Tuesday, September 4, 2012, 13:29

न्यूयॉर्क : लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा अमेरिकी ओपन के मिश्रित युगल में अपने अपने जोड़ीदारों के साथ हारकर बाहर हो गए।
तीसरी वरीयता प्राप्त पेस और रूस की एलेना वेसनीना की जोड़ी को सातवीं वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की लूसी राडेका और फ्रांतिसेक सेर्माक ने 7-6, 7-5 से हराया । करीब पौने दो घंटे तक चले इस मुकाबले में पेस और एलेना सिर्फ 67 अंक बना सके और उन्होंने 25 सहज गलतियां की।
वहीं सानिया और ब्रिटेन के कोलिन फ्लेमिंग की गैर वरीय जोड़ी को चेक गणराज्य की क्वेता पेश्के और पोलैंड के मार्सिन मैटकोवस्की की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने 6-3, 7-5 से हराया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 4, 2012, 13:19