अर्जेंटीना की तरफ से भी चमकने लगे हैं मेसी

अर्जेंटीना की तरफ से भी चमकने लगे हैं मेसी

अर्जेंटीना की तरफ से भी चमकने लगे हैं मेसी ब्यूनसआयर्स: लियोनेल मेसी का अर्जेंटीना के साथ सत्र समाप्त हो गया लेकिन इस बार वह अपनी राष्ट्रीय फुटबाल टीम की तरफ से भी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे। मेसी का 2012 में यह बदलाव विशिष्ट रहा। ऐसा खिलाड़ी जो अपने देश की तरफ से गोल करने में नाकाम रहता था उसने अचानक ही गैब्रियल बतिस्तुता के 1998 में बनाये गये एक वर्ष में 12 गोल के रिकार्ड की बराबरी कर दी। मेसी को इसके लिये केवल नौ मैच जरूरत पड़ी जबकि बतिस्तुता ने 12 मैच खेले थे।

मेसी अपने क्लब बार्सिलोना की तरफ से हमेशा गोल करते थे लेकिन अर्जेंटीना की तरफ से उन्होंने इसी साल गोल करने शुरू किये। मार्च 2009 और अक्तूबर 2011 के बीच वह 16 मैच में गोल नहीं कर पाये थे। इनमें विश्व कप क्वालीफायर्स के सात मैच, विश्व कप के पांच मैच और महाद्वीपीय चैंपियनशिप कोपा अमेरिका के चार मैच शामिल हैं। इससे उनकी आलोचना भी खूब हुई।


कई रिपोर्ट में कहा गया कि वह देशभक्त नहीं हैं या फुटबाल के दीवाने अर्जेंटीना में उन पर जो दबाव रहता है वह उसे नहीं झेल पाते हैं। अर्जेंटीना के नये कोच अलेजांड्रो साबेला के आने से मेसी ने भी अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। साबेला को 15 महीने पहले टीम के कोपा अमेरिका के क्वार्टर फाइनल से बाहर होने के बाद बाहर कर दिया गया था।

मेसी के लिये 2012 का वर्ष शानदार रहा। उन्होंने अर्जेंटीना की तरफ से अपने करियर गोल की संख्या 31 पर पहुंचायी। वह अब डियगो माराडोना से तीन गोल पीछे है। अर्जेंटीना की तरफ से बतिस्तुता ने सर्वाधिक 56 गोल किये हैं। मेसी इन सभी रिकार्ड को ब्राजील में 2014 में होने वाले विश्व कप में तोड़ सकते है। यह मुश्किल है लेकिन असंभव नहीं। जब साबेला ने कोच पद संभाला था तो मेसी ने साफ कर दिया था कि वह अपने साथ दो फारवर्ड सर्जियो अगुएरो और गोंजालो हिगुएन को लेकर खेलना चाहते हैं। साबेलो ने उनकी बात मानी और अब परिणाम सामने है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 17, 2012, 10:10

comments powered by Disqus