Last Updated: Saturday, December 8, 2012, 21:34

कोलकाता : ईडन गार्डन्स स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को एक ओर जहां भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों के सामने घुटने टेकते नजर आए वहीं दूसरी ओर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने जिम्मेदारी वाली पारी खेल अपनी टीम को पारी की हार से बचा लिया। हालांकि भारतीय टीम अब भी हार की कगार पर खड़ी है। दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट पर 239 रन बना लिए थे। इस प्रकार भारत ने मेहमान टीम पर 32 रनों की बढ़त बना ली है। अश्विन 151 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 83 और प्रज्ञान ओझा तीन रन पर नाबाद लौटे।
भारत की ओर से पारी की शुरुआत सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गम्भीर ने की। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को सधी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़े। सहवाग को 49 रनों के निजी योग पर स्पिनर ग्रीम स्वान ने बोल्ड किया। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा आठ रन बनाकर रनआउट हो गए। गम्भीर 40 रन के निजी योग पर स्टीवन फिन की गेंद पर विकेट कीपर मैट प्रॉयर को कैच थमा बैठे।
सचिन तेंदुलकर के रूप में भारत का चौथा विकेट गिरा, जिन्हें पांच रन के निजी योग पर स्वान ने जोनाथन ट्रॉट के हाथों कैच कराया। युवराज सिंह भी कुछ खास नहीं कर सके और वह 11 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर बोल्ड हो गए जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को एंडरसन ने एलिस्टर कुक के हाथों कैच कराया। धौनी खाता भी नहीं खोल सके।
विराट कोहली के रूप में भारत का सातवां विकेट गिरा, जिन्हें 20 रन के निजी योग पर फिन ने प्रॉयर के हाथों कैच कराया। जहीर खान को फिन की गेंद पर अम्पायर ने पगबाधा करार दिया। ईशान्त शर्मा 10 रन के निजी योग पर पनेसर की गेंद पर बोल्ड हो गए। इंग्लैंड की ओर से फिन ने तीन जबकि एंडरसन और स्वान ने दो-दो विकेट झटके वहीं एक विकेट पनेसर के खाते में गया।
इससे पहले, इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 523 रन बनाए। इस प्रकार इंग्लैंड को पहली पारी में 207 रनों की बढ़त हासिल हुई। मेहमान टीम ने तीसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 509 रन बनाए थे।
कल के नाबाद लौटे बल्लेबाज प्रॉयर (40) और स्वान (21) ने आज के दिन के खेल की शुरुआत की। स्वान अपने कल की निजी रन संख्या में बिना कोई इजाफा किए ओझा की गेंद पर वीरेंद्र सहवाग को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद प्रॉयर 41, एंडरसन नौ और पनेसर खाता खोले बगर आउट हुए। प्रॉयर को जहीर ने विकेट कीपर धौनी के हाथों कैच कराया, जबकि एंडरसन को अश्विन ने सहवाग के हाथों लपकवाया। पनेसर को अश्विन की गेंद पर अम्पायर ने पगबाधा करार दिया।
फिन चार रन पर नाबाद लौटे। भारत की ओर से ओझा ने चार, जबकि अश्विन ने तीन विकेट झटके। जहीर और ईशान्त के खाते में एक-एक विकेट गया। उल्लेखनीय है कि भारत ने अपनी पहली पारी में 316 रन बनाए थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 8, 2012, 16:40