अहमद नहीं पहनेंगे बीयर के ‘लोगो’ वाली शर्ट: सीए

अहमद नहीं पहनेंगे बीयर के ‘लोगो’ वाली शर्ट: सीए

सिडनी : क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने मुस्लिम लेग स्पिनर फवद अहमद का वीबी ब्रांड का बीयर ‘लोगो’ नहीं पहनने का आग्रह मान लिया है। पाकिस्तान में जन्मे अहमद जुलाई में आस्ट्रेलियाई नागरिक बने थे, इंग्लैंड के खिलाफ पिछले हफ्ते के टी20 मैचों में अपने अंतरराष्ट्रीय आगाज के दौरान उनकी शर्ट पर बीयर ब्रांड का लोगो नहीं था।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के कार्यकारी परिचालन महाप्रबंधक माइक मैकेना ने कहा कि इस खिलाड़ी ने जून में ब्रिटेन में आस्ट्रेलिया ए दौरे के लिये चुने जाने के बाद यह मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा कि फवद ने अपने धार्मिक विश्वास के कारण बीयर का लोगो पहनने में असहजता जताई थी।

उन्होंने कहा कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया और कार्लटन यूनाईटेड ब्रेवरीज फवद के व्यक्तिगत विश्वास का सम्मान करते हैं और उन्होंने ब्रांड के लोगो के बिना वाली शर्ट पहनने के आग्राह पर सहमति जता दी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 3, 2013, 10:15

comments powered by Disqus