Last Updated: Friday, November 16, 2012, 19:27

अहमदाबाद : पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड पर फॉलोआन का खतरा मंडरा रहा है। स्पिनरों को खेलने की नाकामी इंग्लिश क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ सरदार पटेल स्टेडियम में जारी मुकाबले के दूसरे दिन शुक्रवार को घुटने टेकने पर मजबूर करती दिख रही है।
इंग्लिश टीम ने भारत की पहली पारी के स्कोर 521 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में 41 रनों के कुल योग पर तीन विकेट गंवा दिए हैं। इंग्लिश टीम भारत के स्कोर से अब भी 480 रन पीछे है जबकि फॉलोआन का खतरा टालने के लिए उसे अभी भी 241 रन बनाने की जरूरत है। अब इस संकट से टीम को टालने की जिम्मेदारी कप्तान एलिस्टर कुक और केविन पीटरसन पर है,जो दिन की समाप्ति तक नाबाद लौटे।
कुक 22 रनों पर नाबाद हैं जबकि केविन पीटरसन ने छह रन बनाए हैं। कुक ने 39 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके लगाए हैं। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने दो और प्रज्ञान ओझा ने एक सफलता हासिल की है।
इंग्लिश टीम को पहला झटका 26 रन के कुल योग पर निक काम्पटन के रूप में लगा। काम्पटन को अश्विन ने बोल्ड किया। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे काम्पटन नौ रन बना सके।
इसके बाद 29 के कुल योग पर ओझा ने नाइटवॉचमैन जेम्स एंडरसन को आउट कर इंग्लिश टीम को करारा झटका दिया। एंडरसन दो रन बना सके।
अभी इंग्लिश टीम दो झटकों से उबरी भी नहीं थी कि अश्विन ने 30 के कुल योग पर जोनाथन ट्रॉट को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। ट्रॉट खाता नहीं खोल सके।
इससे पहले, भारत ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 521 रन पर घोषित की। मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया। पुजारा 206 रन पर नाबाद लौटे।
भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 323 रन बनाए थे। कल के नाबाद लौटे बल्लेबाज पुजारा (98) और युवराज सिंह (24) ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने दिन के खेल की शुरुआत सम्भलकर की।
लम्बे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले युवराज और पुजारा ने पांचवें विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की। युवराज को 74 रन के निजी योग पर समित पटेल ने ग्रीम स्वान के हाथों कैच कराया।
इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धौनी कुछ खास नहीं कर सके और वह पांच रन के निजी योग पर स्वान की गेंद पर बोल्ड हो गए।
धौनी के आउट होने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने पुजारा का साथ दिया और दोनों ने सातवें विकेट के लिए 66 रन जोड़े। अश्विन को केविन पीटरसन की गेंद पर विकेट कीपर मैट प्रॉयर ने कैच किया।
जहीर खान के रूप में भारत का आठवां विकेट गिरा, जिन्हें सात रन के निजी योग पर जेम्स एंडरसन की गेंद पर जोनाथन ट्रॉट ने कैच किया। प्रज्ञान ओझा खाता खोले बगैर नाबाद लौटे।
इंग्लैंड की ओर से स्वान ने पांच विकेट झटके जबकि एंडरसन, पटेल और पीटरसन के खाते में एक-एक विकेट गया।
उल्लेखनीय है कि पहले दिन विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग 117, गौतम गम्भीर 45, विराट कोहली 19 और सचिन तेंदुलकर 13 रन बनाकर आउट हुए थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 16, 2012, 17:46