Last Updated: Thursday, November 15, 2012, 16:47

अहमदाबाद: भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में चार विकेट पर 323 रन बनाए। वीरेंद्र सहवाग ने 117 रन की पारी खेली जबकि चेतेश्वर पुजारा 98 रन बनाकर खेल रहे हैं। इसके अलावा गौतम गंभीर ने भी 45 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से ग्रीम स्वान ने 85 रन देकर चार विकेट चटकाए।
विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आज दो साल बाद पहला टेस्ट शतक जड़कर भारत को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में बेहतरीन शुरुआत दिलायी लेकिन आफ स्पिनर ग्रीम स्वान चार विकेट लेकर इंग्लैंड को कुछ हद तक वापसी दिलाने में सफल रहे। भारत ने टास जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 323 रन बनाये। चेतेश्वर पुजारा अपने दूसरे टेस्ट शतक से केवल दो रन दूर हैं जबकि कैंसर को मात देने के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे युवराज सिंह 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। अपना 99वां टेस्ट मैच खेल रहे सहवाग ने 117 गेंद पर 117 रन बनाये जो उनका 23वां शतक है।
उन्होंने अपने सदाबहार अंदाज में बल्लेबाजी करते 16 चौके और एक छक्का लगाया। सहवाग ने अपना पिछला शतक नवंबर 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी मैदान पर बनाया था। पुजारा ने फिर से खुद को मध्यक्रम की मजबूत कड़ी साबित किया। वह 98 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने अपने क्रिकेट कौशल का बेजोड़ नमूना पेश किया। उन्होंने अभी तक 181 गेंद का सामना करके 13 चौके लगाये हैं।
सहवाग ने गौतम गंभीर (111 गेंद पर 45 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 134 और पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिये 90 रन की साझेदारी की। सचिन तेंदुलकर हालांकि नहीं चल पाये और केवल 13 रन बनाकर आक्रामक शाट खेलने के प्रयास में पवेलियन लौटे। विराट कोहली (19) जीवनदान का फायदा उठाने में नाकाम रहे।
इंग्लैंड की तरफ से चारों विकेट स्वान ने लिये। उन्होंने गंभीर, सहवाग और कोहली को बोल्ड किया जबकि तेंदुलकर को सीमा रेखा पर कैच कराया। उन्होंने अब तक 85 रन देकर चार विकेट लिये हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 15, 2012, 08:36