Last Updated: Tuesday, June 25, 2013, 21:24

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और पूर्व क्रिकेटरों ने कहा कि लोगों को महेंद्र सिंह धोनी और उनके पूर्ववर्तियों के बीच तुलना करने से बचना चाहिए और इसकी जगह आईसीसी चैम्पियन्स ट्राफी में भारत की सफलता का लुत्फ उठाना चाहिए। धोनी दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट 50 ओवर का विश्व कप, टी-20 विश्व कप और चैम्पियन्स ट्राफी जीते हैं।
जब यह पूछा गया कि क्या धोनी को भारत का सर्वश्रेष्ठ कप्तान कहा जा सकता है, गावस्कर ने कहा कि कोई भी तुलना अनुचित होगी। गावस्कर ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि अलग अलग पीढ़ियों की तुलना नहीं की जा सकती, युग अलग थे इसलिए तुलना करना उचित नहीं है। निश्चित तौर पर वह भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक है। नतीजे इस बारे में बोलते हैं। उसने भारत को टेस्ट में नंबर एक टीम बनाया, 2011 विश्व कप जीता, 2007 में टी-20 विश्व कप जीता और अब चैम्पियन्स ट्राफी। हमें तुलना करने की जगह इसका लुत्फ उठाना चाहिए।
पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा भी गावस्कर से सहमत थे और उन्होंने बीसीसीआई के अंदर की प्रणाली को श्रेय दिया क्योंकि धोनी को उस समय टीम की अगुआई की जिम्मेदारी सौंपी गई जब काफी सीनियर मौजूद थे।
जडेजा ने कहा कि अलग अलग समय की मांग अलग थी। जब पटौदी कप्तान बने तब भारत खेलने और कुछ अलग करने का प्रयास कर रहा था। जब अजहर कप्तान बने तो मांग अलग थी। बोर्ड से जुड़े कुछ लोगों ने सोचा कि धोनी सही विकल्प हैं जबकि टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि उसने अलग अलग तरह के लोगों और टीम के साथ काम किया। उसने हर तरह के लोगों की अगुवाई की जिसमें महान से लेकर साधारण लोग शामिल थे। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और गेंदबाजी कोच वेंकटेश प्रसाद का भी मानना है कि कोई तुलना नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धोनी को जिस चीज ने सबसे अलग किया वह फैसले लेने की उसकी क्षमता है।
उन्होंने कहा कि यह काफी मुश्किल है। सभी कप्तानों के पास अलग तरह के खिलाड़ी और उनके उपर अलग तरह के चयनकर्ता होते हैं। धोनी अपने गेंदबाजों को स्वतंत्रता देता है और अपने फैसलों का साथ देता है। वह अजीब जगहों पर क्षेत्ररक्षकों को खड़ा करता है लेकिन वह ऐसा वह अपनी सूझबूझ से करता है। उसने खिलाड़ियों को आत्मविश्वास दिया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 25, 2013, 21:24