Last Updated: Wednesday, February 13, 2013, 14:50
नई दिल्ली : भारतीय राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री चार महीने के लोन आधारित करार पर इंडियन प्रोफेशनल लीग (आई-लीग) के चर्चिल ब्रदर्स क्लब से जुड़ गए हैं।
चर्चिल ब्रदर्स ने छेत्री को पुर्तगाल के क्लब स्पोर्टिग लिस्बन से हासिल किया है। छेत्री ने बीते साल जुलाई में इस क्लब के साथ फ्री एजेंट के तौर पर करार किया था। चर्चिल ब्रदर्स के अध्यक्ष चर्चिल अलेमाओ ने गोवा से आईएएनएस को बताया कि छेत्री ने मंगलवार को करार के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर दिए।
अब छेत्री आई-लीग के शेष मैचों में चर्चिल की तरफ से खेलेंगे तथा एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) क्लब कप में भी चर्चिल का हिस्सा रहेंगे। छेत्री के लिए किए गए करार की राशि का खुलासा किए बिना अलेमाओ ने कहा, `हमने करार संबंधी कागजात अभी-अभी पूरे किए हैं। वह अगले चार महीने हमारे क्लब का हिस्सा रहेंगे।`
छेत्री देश से बाहर होने वाली लीग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले तीसरे भारतीय फुटबाल खिलाड़ी हैं। उन्हें अब तक कोई विशेष सफलता तो नहीं मिली है लेकिन वह विदेशी लीग क्लबों में अपनी स्थिति मजबूत करने की भरसक कोशिश कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 13, 2013, 14:50