Last Updated: Monday, March 25, 2013, 20:28
कोलकाता : मोहन बागान को कल यहां कल्याणी स्टेडियम में पालियान एरोज के खिलाफ हुए आई लीग फुटबाल टूर्नामेंट के मैच के दिन कुछ अलग तरह के ‘समर्थक’ - करीब दर्ज भर जहरीले सांप देखने को मिले। मोहन बागान ने इस मैच में 3-2 से जीत दर्ज की, जिसके बाद मैदान के अंदर सांप दिखायी दिये। हालांकि स्थानीय अधिकारियों ने किसी संभावित अप्रिय घटना से पहले इन्हें हटा दिया।
बढ़ती गर्मी के कारण करीब 10 से 15 सांप अपने बिल से बाहर निकल आये और वे ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों और मैदान में आराम से घूम रहे थे, बाद में अधिकारियों ने उन्हें पकड़ा। मोहन बागान के मिडफील्डर डेनसन देवदास ने कहा, ‘‘हमें कल इसके बारे में कुछ पता नहीं था। लेकिन मैंने खबर में देखा। यह डरावना लगता है। भगवान का शुक्र है कि हम सुरक्षित रहे।’’ आई लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनंदो धर ने कहा, ‘‘हमने अधिकारियों को उचित सुरक्षा कदम उठाने का निर्देश दिया है।’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, March 25, 2013, 20:28