आईएचएफ ने आईओए पैनल पर सवाल उठाया

आईएचएफ ने आईओए पैनल पर सवाल उठाया

मुंबई : भारतीय हॉकी महासंघ (आईएचएफ) ने भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के उस तीन सदस्यीय पैनल की वैधता पर सवाल उठाया जो आईएचएफ और उसके प्रतिद्वंद्वी हॉकी इंडिया में से देश में इस खेल को चलाने के लिये एक वैध संस्था का पता लगाने के गठित की गयी है। आईएचएफ ने इस कदम को हाईकोर्ट की अवमानना भी करार दिया।

विश्व सीरीज हॉकी की प्रतिस्पर्धा में नई लीग शुरू करने की हॉकी इंडिया की योजना को आईएचएफ ने ‘अनधिकृत और गैरकानूनी’ करार दिया और जनवरी तथा फरवरी में होने वाली इस लीग को रोकने के लिए कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है। आईएचएफ के महासचिव अशोक माथुर ने आज यहां विज्ञप्ति में कहा, ‘इस बारे में भारतीय ओलंपिक संघ ही जानकारी दे सकता है कि उसने दिल्ली हाईकोर्ट के 2010 में 21 मई को दिये आदेश की अनदेखी क्यों की है।’

माथुर ने कहा, ‘भारतीय ओलम्पिक संघ ने ऐसे मामले के लिये पैनल गठित किया जिस पर अदालत पहले ही फैसला कर चुका है। अदालत पहले ही कह चुका है कि आईएचएफ ही भारत में हॉकी की असली संचालन समिति है। इसका उल्लंघन करना अदालत की अवमानना मानी जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 21, 2012, 22:42

comments powered by Disqus