आईएसएसएफ विश्व कप में हीना ने किया निराश

आईएसएसएफ विश्व कप में हीना ने किया निराश

नई दिल्ली : भारतीय निशानेबाजों ने कोरिया के चांगवोन में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में आज निराशाजनक प्रदर्शन किया जब हीना सिद्धू अपनी स्पर्धा में आठवें स्थान पर रही। महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में हीना ने क्वालीफिकेशन में दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन पदक राउंड में वह अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रही और शीर्ष आठ निशानेबाजों में अंतिम स्थान पर रहीं। क्वालीफाइंग राउंड में 388 अंक बनाने वाली हीना ने फाइनल्स में सिर्फ 75 . 7 का स्कोर बनाया।

अनु राज सिंह और रुचिता विनेरकर क्रमश: 14वें और 27वें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाई थी। महिला 50 मीटर थ्री पोजीशन में तेजस्विनी सावंत, लज्जा गोस्वामी और मीना कुमारी फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही। इन्होंने क्रमश: 18वां, 24वां और 33वां स्थान हासिल किया।

हीना की स्पर्धा में चीन की जेई रेन ने कुल 201 . 8 अंक के साथ सोने का तमगा जीता। सर्बिया की जोराना अुरुनोविच (199) को रजत जबकि कोरिया की किम जानगामी (177 . 8) को कांस्य पदक मिला।

लंदन ओलंपिक के रजत पदक विजेता विजय कुमार, पेंबा तमांग और हरप्रीत सिंह कल पुरुष 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल के चरण दो क्वालीफिकेशन में हिस्सा लेंगे।

इससे पहले राही सरनोबत ने शुक्रवार को इतिहास रचा था जब वह आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय पिस्टल निशानेबाज बनीं। कल प्रकाश नांजप्पा ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 7, 2013, 20:13

comments powered by Disqus