Last Updated: Saturday, July 14, 2012, 19:44

नई दिल्ली : भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने शनिवार को कहा कि राष्ट्र मंडल खेलों की आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी आईओए दल के सदस्य नहीं हैं ।
आईओए के कार्यवाहक अध्यक्ष वीके मल्होत्रा ने कहा कि कलमाड़ी ने खुद राष्ट्रीय शीर्ष खेल संस्था से उन्हें दल का हिस्सा बनाने के लिए नहीं कहा।
मल्होत्रा ने बयान में कहा, सांसद सुरेश कलमाड़ी लंदन ओलंपिक के लिए आईओए दल का हिस्सा नहीं हैं। खेलों का भारतीय दल एक महीने पहले ही तय हो गया था और कलमाड़ी इसमें शामिल नहीं हैं।
उन्होंने कहा, कलमाड़ी ने कभी भी आईओए से खुद को दल में शामिल करने के लिए नहीं कहा।
मल्होत्रा ने खेल मंत्री अजय माकन के आईओए को पत्र लिखने के लिए आलोचना की। खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को आईओए को पत्र लिखा था कि कलमाड़ी को दल का हिस्सा बनाकर लंदन ओलंपिक जाने की अनुमति नहीं दी जाए।
उन्होंने कहा, मंत्रालय को पत्र लिखने से पहले तथ्यों की जांच करनी चाहिए। खेल मंत्रायल ने आईओए को पत्र लिखकर कहा कि कलमाड़ी को किसी तरह की मदद नहीं मुहैया कराई जाए। लेकिन इस बात का कोई कारण नहीं दिखता क्योंकि वह लंदन भारतीय दल के हिस्से के तौर पर नहीं जा रहे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 14, 2012, 19:44