Last Updated: Friday, December 16, 2011, 10:12
नई दिल्ली : भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने अगले साल अक्टूबर में होने वाले दक्षिण एशियाई खेलों को 2013 तक स्थगित करने के साथ ही अपनी सभी नयी समितियों और आयोग को रद्द कर दिया। आईओए की आम सभा की कल हुई बैठक में यह फैसला किया।
दक्षिण एशियाई खेल पहले यहां अगले साल अक्टूबर में होने थे, लेकिन अब इन्हें फरवरी 2013 तक स्थगित कर दिया गया है। आम सभा में इसके अलावा नये संविधान को भी मंजूरी नहीं मिल पायी जिसके मतदान प्रणाली में बदलाव की बात की गई है।
आईओए के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि दक्षिण एशियाई खेल इसलिए स्थगित किए गए क्योंकि ओलंपिक के दो महीने बाद ही इनका आयोजन करना पड़ता और खिलाड़ी इसमें सहज महसूस नहीं कर रहे थे। दिल्ली सरकार ने भी हमें सूचित किया है कि अगले साल अक्टूबर नवंबर में ठहरने का प्रबंध करने में परेशानी होगी। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए खेलों को 2013 तक स्थगित कर दिया गया है।
आम सभा ने इसके साथ ही साफ किया कि आईओए के कार्यवाहक अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा को इस संबंध में दिल्ली सरकार और खेल मंत्रालय के संपर्क में रहना होगा।
इसके अलावा नए संविधान को मंजूरी नहीं मिल पाई जिसे महासचिव रणधीर सिंह के लिए झटका माना जा सकता है। यह संविधान उनके दिमाग की उपज थी। रांची में हुई पिछली बैठक में भी नए संविधान को मंजूरी नहीं मिल पायी। सूत्रों ने कहा, ‘‘आईओए का संविधान तैयार हो चुका है कि लेकिन पिछली बैठक की तरह इस बैठक में भी सर्वसम्मति से उसे मंजूरी नहीं मिली। सदस्यों का मानना था कि इसमें जो संसोधन किए जाने थे वे ठीक तरह से नहीं लिखे गए हैं। इसमें अभी सुधार की जरूरत है और आवश्यक बदलाव होने पर ही इसे मंजूर किया जाएगा।
आईओए ने इससे पहले लंदन ओलंपिक खेलों के आयोजकों और आईओसी के सामने डाउ केमिकल्स को खेलों के प्रायोजन से हटाने की मांग करते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराने का सर्वसम्मति से फैसला किया लेकिन वह खेलों का बहिष्कार नहीं करेगा।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 16, 2011, 15:42