Last Updated: Thursday, October 18, 2012, 18:52
नई दिल्ली : भारतीय ओलंपिक संघ ने अगले महीने होने वाले अपने चुनाव से पहले आज पांच राष्ट्रीय महासंघों को वोटिंग अधिकार सहित अस्थाई मान्यता प्रदान कर दी। आईओए ने साथ ही 25 नवंबर को होने वाले चुनावों पर नजर रखने के लिए तीन सदस्यीय चुनाव आयोग की भी घोषणा की।
आईओए ने भारतीय आइस स्केटिंग संघ, भारतीय आइस हाकी संघ, भारतीय एमेच्योर ल्यूज संघ, द इंडियन गोल्फ यूनियन और मॉडर्न पेंटाथलन को अस्थाई मान्यता दी है। आईओए के कार्यकारी अध्यक्ष वीके मल्होत्रा ने यहां आम सभा की विशेष बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हमने महासंघों को मान्यता के मुद्दे पर चर्चा के लिए पांच सदस्यीय समिति नियुक्त की थी और उन्होंने सिफारिश की कि पांच राष्ट्रीय महासंघों को एक साथ ही अस्थाई मान्यता दी जाए और नवंबर में होने वाले चुनाव में वोटिंग का अधिकार भी।’
उन्होंने कहा, ‘ये महासंघ अधिकांश पात्रताओं पर खरे उतरते थे लेकिन आईओए संविधान के नियमों को मानना होगा और एक साल के भीतर अन्य जरूरतों को भी पूरा करना होगा या फिर उनकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी।’ पता चला है कि पांच सदस्यीय समिति ने चार महासंघों को अस्थाई मान्यता की सिफारिश की थी लेकिन विशेष आम सभा ने माडर्न पेंटाथलन को भी शामिल करने का फैसला किया।
आईओए के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘सदस्य बहुमत से माडर्न पेंटाथलन को मान्यता देने के पक्ष में थे। इसलिए इसे सूची में शामिल किया गया, हालांकि समिति ने इसकी सिफारिश नहीं की थी।’ आईओए के संविधान के मुताबिक ओलंपिक खेलों, एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों के तहत आने वाले खेलों को ही मान्यता दी जाती है लेकिन आईओसी के नये नियम कहते हैं कि उन सभी महासंघांे को जिनके खेल ओलंपिक कार्यक्रम का हिस्सा है उन्हें मतदाता सूची में बहुमत होना चाहिए। इसके अलावा एक अहम मुद्दा चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी का नामांकन है।
मल्होत्रा ने कहा, ‘हमने चुनावों पर निगरानी के लिए तीन सदस्यीय चुनाव आयोग नियुक्त करने का फैसला किया है। इसका एक सदस्य निर्वाचन अधिकारी होगा जबकि अन्य उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश हो सकते हैं।’ आईओए ने हालांकि नामांकन की अंतिम तारीख, इनकी समीक्षा, उम्मीदवारों के नाम वापस लेने और आईओसी के सुरेश कलमाड़ी, ललित भनोट और वीके वर्मा के प्रस्तावित निलंबन पर भी स्थिति साफ नहीं की। यह पूछने पर कि क्या इन मुद्दों पर कोई चर्चा हुई, मल्होत्रा ने कहा, ‘हमने किसी अन्य चीज पर चर्चा नहीं की। बैठक का आयोजन सिर्फ इन दो मुद्दों पर चर्चा के लिए किया गया था।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 18, 2012, 18:52