Last Updated: Wednesday, December 5, 2012, 08:55

नई दिल्ली : भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व महासचिव रणधीर सिंह ने आज कहा कि आईओए को निलंबित करने के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के फैसले से गंदगी को साफ करने का ‘मौका’ मिलेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि आईओसी देश के खिलाफ नहीं बल्कि प्रक्रिया के खिलाफ है।
रणधीर ने कहा, ‘‘ओलंपिक समिति में आज जो गंदगी है उसे साफ करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि इस निलंबन से हमें गंदगी साफ करने का मौका मिलेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको बता दूं कि आईओसी भारत विरोधी नहीं है, वह सिस्टम के खिलाफ है।’’ उन्होंने कहा कि ध्यान खिलाड़ियों पर होना चाहिए।
रणधीर ने कहा, ‘‘भारत पर ध्यान केंद्रित करो। खिलाड़ी किसी से भी अधिक अहम हैं। ओलंपिक अभियान के लिए वे पदाधिकारियों से अधिक अहम हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम यहां खिलाड़ियों के लिए हैं। प्रशासकों को समझना होगा कि सबसे अहम व्यक्ति खिलाड़ी है। उसे सम्मान मिलना चाहिए, हमें नहीं।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 4, 2012, 23:25