आईओए प्रतिबंध उठाए जाने को लेकर आश्वस्त

आईओए प्रतिबंध उठाए जाने को लेकर आश्वस्त

आईओए प्रतिबंध उठाए जाने को लेकर आश्वस्तनई दिल्ली : भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) को लगता है कि उसके साथ बुधवार को होने वाली बैठक को लेकर अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) जिस तरह से रुचि ले रहा है, उसके मुताबिक वह राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति पर लगे प्रतिबंध को निश्चित तौर पर हटा लेगा। आईओए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तरलोचन सिंह ने ल्यूसाने रवाना होने से पहले कहा, हमारा एकमात्र एजेंडा है। हम चाहते हैं कि आईओए पर लगा प्रतिबंध हटाया जाए।

तरलोचन ने कहा, मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि आईओसी राष्ट्रीय खेल संघ पर लगा प्रतिबंध हटा लेगा क्योंकि वह जानता है कि आईओए में इतनी ताकत है कि वह अपने संविधान में संशोधन कर सकता है और इसके लिए उसे न तो सरकार के आदेश की जरूत है और न राष्ट्रीय खेल संघों की सहमति की। साथ ही साथ उसे अदालती फैसलों से भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यह तभी हो सकेगा जब आईओए पर लगा प्रतिबंध हटाया जाएगा।

तरलोचन ने कहा कि यहां तक आईओसी और खेल मंत्रालय महसूस करते हैं कि आईओए पर लगा प्रतिबंध आज नहीं तो कल हटा लिया जाएगा क्योंकि यह भारतीय खेलों के लिहाज से उत्तम फैसला होगा। तरलोचन ने हालांकि आईओए के अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा के इस बैठक से दूर रहने के फैसले पर अफसोस जाहिर किया। उन्होंने कहा, इस आंदोलन के सीनियर नेता के रूप में मल्होत्रा की सलाह काफी काम आती।

उल्लेखनीय है कि नरेंद्र बत्रा और आरके आनंद को ल्यूसाने बैठक के लिए प्रतिनिधिमंडल में शामिल करने से नाराज मल्होत्रा ने इस बैठक से दूर रहने का फैसला किया है। उनके अलावा आईओसी में भारत के सदस्य रणधीर सिंह भी इस बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 13, 2013, 23:57

comments powered by Disqus