Last Updated: Thursday, March 1, 2012, 11:53
नई दिल्ली : भोपाल गैसपीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिये लड़ रहे दो संगठनों ने मांग की है कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति लंदन ओलंपिक 2012 के लिये डाउ केमिकल्स के साथ ‘अस्थिर’ साझेदारी खत्म कर दे।
भोपाल गैसपीड़ित महिला उद्योग संगठन और भोपाल गैस पीड़ित संघर्ष सहयोग समिति ने कहा कि आईओसी को डाउ को ओलंपिक का साझेदार बनाने का फैसला बदलना चाहिये क्योंकि यह ओलंपिक चार्टर की पवित्रता और आचार संहिता के खिलाफ है।
उन्होंने आईओसी प्रमुख जाक रोगे को लिखे पत्र में कहा, हम आईओसी और लंदन ओलंपिक 2012 की आयोजन समिति से अनुरोध करते हैं कि अपना फैसला बदले। हमारा मानना है कि यह फैसला डाउ द्वारा दी गई गलत और भ्रामक जानकारी के आधार पर लिया गया है। पत्र में डाउ पर नस्ली पक्षपात और झूठ, रिश्वत तथा आतंक का सहारा लेकर अपने व्यावसायिक हितों को साधने का आरोप भी लगाया गया है। डाउ केमिकल्स 1984 की भोपाल गैस त्रासदी के लिये कसूरवार है जिसमें 25000 लोग मारे गए थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 1, 2012, 19:24