आईओसी ने पाकिस्तान ओलंपिक संघ को चेताया

आईओसी ने पाकिस्तान ओलंपिक संघ को चेताया

लुसाने : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा है कि उसने पाकिस्तान ओलंपिक संघ के राष्ट्रीय संगठन में कथित राजनीतिक दखल के दावों पर चेतावनी दी है। आईओसी के एक प्रवक्ता ने ईमेल पर जारी बयान में कहा, ‘आईओसी पाकिस्तान ओलंपिक संघ का लगातार समर्थन करता रहेगा जिसके पदाधिकारियों का लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव हुआ है।’

उन्होंने कहा, ‘आईओसी कुछ व्यक्तियों और संगठनों द्वारा पीओए को अस्थिर करने और ओलंपिक आंदोलन के हितों को नुकसान पहुंचाने के प्रयासों की निंदा करता है।’ पीओए और सरकारी एजेंसी पाकिस्तान खेल बोर्ड के बीच इन दिनों ठनी हुई है क्योंकि पीएसबी लगातार सियासी दखल दे रहा है। आईओसी ने 15 फरवरी को पीओए और पाकिस्तान सरकार के अधिकारियों को यहां बातचीत के लिए बुलाया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 8, 2013, 11:51

comments powered by Disqus