Last Updated: Monday, November 28, 2011, 11:08
मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय ने बीसीसीआई को आईपीएल-2 के दौरान विदेशी मुद्रा नियमों के कथित उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया।
विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम- फेमा के तहत दिए गए इस नोटिस में लगभग 1,650 करोड़ रुपये
के लेन देन पर स्पष्टीकरण के लिये बीसीसीआई को नोटिस जारी किया है। जारी किए गए नोटिस दक्षिण अफ्रीका में 2009 में हुए आईपीएल के कोषों के संदर्भ में हैं।
बीसीसीआई के अलावा आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी को भी नोटिस जारी किया गया है। मोदी फिलहाल लंदन में हैं। निदेशालय के सूत्रों ने बताया, ‘नोटिस आईपीएल के दूसरे सत्र के कोषों के संदर्भ में है। यह आईपीएल और इसके आयोजकों के वित्त के संदर्भ में समूची जांच का हिस्सा है।’
एजेंसी ने बीसीसीआई को रिजर्व बैंक से आईपीएल के कोषों से संबंधित ली गई सभी अनुमतियों और रिकार्ड संबंधी दस्तावेज जमा करने को कहा है। इससे पहले इस मामले में कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और अभिनेता शाहरूख खान से भी पूछताछ की जा चुकी है।
गौरतलब है कि सुरक्षा कारणों का हवाला देकर आईपीएल-2 को भारत के बाहर दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था।
First Published: Monday, November 28, 2011, 18:21