आईपीएल 2013 में खेलेंगे पाक क्रिकेटर !

आईपीएल 2013 में खेलेंगे पाक क्रिकेटर !

नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष एजाज बट ने कहा कि उन्हें बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि 2013 में आईपीएल के अगले सत्र में पाकिस्तानी क्रिकेटरों को खेलने की अनुमति दी जायेगी। बट पिछले हफ्ते राजधानी में बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार और आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला से मिले थे। यह बैठक पीसीबी ने मौजूदा अध्यक्ष जका अशरफ के आज चेन्नई में होने वाले फाइनल के लिये भारत दौरे से पहले आयोजित करायी थी।

बट ने कहा, मैंने पीसीबी प्रमुख जका अशरफ के कहने पर राजीव शुक्ला और शरद पवार से मुलाकात की और उन्हें भारत पाक क्रिकेट संबंधों की प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने ‘डान’ से कहा, दिल्ली में शुक्ला ने मुझे आश्वासन दिया है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को 2013 में अगले आईपीएल में खेलने की अनुमति दी जायेगी। पीसीबी ने बट से द्विपक्षीय क्रिकेट की बहाली के बारे में बीसीसीआई अधिकारियों से बातचीत करने के लिये कहा था।

बट ने कहा कि चैम्पियंस लीग में पाकिस्तानी टीम को भाग लेने की अनुमति देने का बीसीसीआई का फैसला अगला कदम है। उन्होंने कहा कि इससे यह साबित होता है कि बातचीत सही दिशा में जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 27, 2012, 19:15

comments powered by Disqus