Last Updated: Friday, January 6, 2012, 10:12
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के तहत नौ टीमों के बीच कुल 76 मैच खेले जाएंगे। इसकी शुरुआत चार अप्रैल, 2012 को होगी। फाइनल मुकाबला 27 मई, 2012 को खेला जाएगा। आईपीएल-5 के मैच कुल 12 आयोजन स्थलों पर खेले जाएंगे।
आईपीएल की आयोजन समिति द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि पुणे में निर्माणाधीन नया स्टेडियम तैयारी के अंतिम चरण में है। इस मैदान पर पुणे वारियर्स इंडिया टीम अपने मैच खेलेगी। पुणे में कुल आठ मैच खेले जाएंगे। हिमाचाल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित स्टेडियम सहित कटक और विशाखापट्टनम में दो-दो मैच खेले जाएंगे।
पांचवें संस्करण की शुरुआत मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 खिताब की विजेता मुम्बई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। यह मैच चेन्नई में होगा।
लीग स्तर पर कुल 72 मैच खेले जाएंगे। इसके अंतर्गत प्रत्येक टीम होम एंड अवे फॉरमेट पर बाकी की आठ टीमों से भिड़ेगी। लीग स्तर के मैचों का आयोजन 20 मई तक होगा। फाइनल मुकाबला चेन्नई में ही खेला जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 6, 2012, 15:42