आईपीएल-5: चेन्नई ने मुम्बई को 38 रनों से हराया

आईपीएल-5: चेन्नई ने मुम्बई को 38 रनों से हराया

बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के तहत बुधवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेशन राउंड में दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स टीम ने मुम्बई इंडियंस को 38 रनों से हरा दिया। इस जीत से सुपरकिंग्स के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा है जबकि मुम्बई टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

सुपरकिंग्स की ओर से जीत के लिए रखे गए 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई 20 ओवरों में नौ विकेट पर 149 रन ही बना सकी। मुम्बई की ओर से हरफनमौला सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने सबसे अधिक 38 रन बनाए। मुम्बई की ओर से स्मिथ और सचिन तेंदुलकर ने पारी की शुरुआत शानदार ढंग से की थी।

मुम्बई ने 4.6 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 47 रन बना लिए थे। तेंदुलकर के रूप में मुम्बई को पहला झटका लगा। तेंदुलकर 11 रन के निजी योग पर रन आउट हो गए। इसके बाद बेहतरीन लय में दिख रहे स्मिथ भी पवेलियन लौट गए। स्मिथ को स्पिनर शादाब जकाती ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। स्मिथ ने 22 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए।

दिनेश कार्तिक के रूप में मुम्बई का तीसरा विकेट गिरा। कार्तिक को छह रन के निजी योग पर एल्बी मोर्कल ने महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराया। रोहित शर्मा को 14 रन के निजी योग पर मोर्कल ने धौनी के हाथों कैच कराया जबकि अम्बाती रायडू 11 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर मुरली विजय को कैच थमाकर चलते बने।

जेम्स फ्रेंकलिन मुम्बई की ओर से आउट होने वाले छठे बल्लेबाज रहे। उन्हें 13 रन के निजी योग पर ड्वेन ब्रावो की गेंद पर धौनी ने लपका। कप्तान हरभजन सिंह को एक रन के निजी योग पर बेन हिल्फेनहास ने सुरेश रैना के हाथों कैच कराया। मुम्बई का आठवां विकेट केरॉन पोलार्ड के रूप में गिरा। पोलार्ड को 16 रन के निजी योग पर ब्रावो की गेंद पर सुरेश रैना ने कैच लपका।

लसिथ मलिंगा 17 रन बनाकर आउट हुए। मलिंगा को जडेजा ने बोल्ड किया जबकि धवल कुलकर्णी (10) और रुद्रप्रताप सिंह (एक) नाबाद लौटे। सुपरकिंग्स की ओर से मोर्कल और ब्रावो ने दो-दो जबकि जकाती,अश्विन, जडेजा और हिल्फेनहास ने एक-एक विकेट झटका।

इससे पहले, सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए, जिसमें कप्तान धौनी के सबसे अधिक 20 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से बनाए गए नाबाद 51 रन शामिल है। माइकल हसी ने 49 जबकि सुब्रह्यण्यम बद्रीनाथ ने 47 रनों का योगदान दिया।

हरफनमौला ब्रावो ने 14 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 33 रन बनाए। धौनी ने और ब्रावो ने अंतिम के 4.5 ओवर में छठे विकेट के लिए 73 रन जोड़े।

मुम्बई ने टॉस जीतकर सुपरकिंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। सुपरकिंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक रन के कुल योग पर उसके दो विकेट गिर चुके थे। सलामी बल्लेबाज विजय को एक रन के निजी योग पर धवल कुलकर्णी ने रोहित के हाथों कैच कराया।

इसके बाद धवल ने रैना को बोल्ड कर सुपरकिंग्स को दूसरा झटका दिया। रैना खाता भी नहीं खोल सके। दो विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद हसी ने बद्रीनाथ के साथ पारी को सम्भालने की कोशिश की और दोनों बल्लेबाज इसमें कामयाब भी हुए।

बद्रीनाथ ने हसी के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की। पोलार्ड की गेंद पर बद्रीनाथ को रोहित ने कैच लपका। बद्रीनाथ ने 39 गेंदों पर छह चौका और एक छक्का लगाया।

हसी के रूप में सुपरकिंग्स का चौथा विकेट गिरा। जेम्स फ्रेंकलिन की गेंद को सीमा रेखा से बाहर पहुंचाने के प्रयास में हसी, कुलकर्णी के हाथों लपके गए। उन्होंने 39 गेंदों पर आठ चौका और एक छक्का लगाया।

हरफनमौला जडेजा कुछ खास नहीं कर सके और वह एक रन के निजी योग पर कुलकणी की गेंद पर रोहित के हाथों लपके गए। मुम्बई की ओर से कुलकर्णी ने तीन जबकि पोलार्ड और फ्रेंकलिन ने एक-एक विकेट झटका। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 24, 2012, 00:21

comments powered by Disqus