Last Updated: Wednesday, March 20, 2013, 18:51

नई दिल्ली : दिल्ली डेयरडेविल्स को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग से पहले ही आज करारा झटका लगा क्योंकि उसके स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन घुटने की चोट के कारण इस ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। पीटरसन न्यूजीलैंड दौरे के दौरान चोटिल हो गये थे और इस वजह से वह अगले छह से आठ सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ आकलैंड में शुक्रवार से शुरू होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाएंगे।
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा कि टेस्ट श्रृंखला से पहले क्वीन्सटाउन में चार दिवसीय मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय पीटरसन के घुटने में दर्द हुआ और वह ठीक नहीं हुआ। ईसीबी ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा, ‘‘हाल में कराये गये स्कैन से उनके दाहिने घुटने में चोट की पुष्टि हुई। उनके कार्टिलेज को नुकसान होने की भी संभावना है। यह 32 वर्षीय खिलाड़ी आगे की जांच और विशेषज्ञों से मिलने के लिये ब्रिटेन लौटेगा।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘इस चोट के कारण उन्हें छह से आठ सप्ताह तक विश्राम और रिहैबिलिटेशन से गुजरना पड़ सकता है।
इस वजह से पीटरसन इंडियन प्रीमियर लीग सहित सभी तरह की क्रिकेट से हट गये हैं।’’ डेयरडेविल्स आईपीएल के छठे सत्र के शुरुआती मैच में तीन अप्रैल को ईडन गार्डन्स में मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स से भिड़ेगा। पीटरसन इससे पहले 2011 में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से आईपीएल में नहीं खेल पाये थे। वह चार्जर्स के लिये एक भी मैच नहीं खेल पाये क्योंकि 2012 में उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स को बेच दिया गया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 20, 2013, 18:51