आईपीएल: ED ने राजस्थान रॉयल्स पर लगाया 100 करोड़ का जुर्माना--IPL team Rajasthan Royals slapped with Rs 100 crore penalty

आईपीएल: ED ने राजस्थान रॉयल्स पर लगाया 100 करोड़ का जुर्माना

आईपीएल: ED ने राजस्थान रॉयल्स पर लगाया 100 करोड़ का जुर्मानानई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने आईपीएल टीम राजस्थान रायल्स को अपने व्यवसाय संचालन में विदेशी मुद्रा विनिमय कानून के उल्लंघन के आरोप में लगभग 100 करोड़ रुपये जुर्माने का नोटिस दिया है।

सूत्रों ने बताया कि फेमा के तहत दो साल की जांच के बाद ईडी ने नोटिस जारी किए हैं। रायल्स आईपीएल फ्रेंचाइजी को तीन अलग अलग नोटिस जारी किए गए हैं जो कुल 98.5 करोड़ रुपये के हैं। इससे पहले भी इसी तरह के कुछ और नोटिस जारी किए गए थे।

राजस्थान रायल्स के मालिक जयपुर आईपीएल क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड (जेआईपीएल) और इसके निदेशकों को 50 करोड़ रुपये जबकि मारिशस के ईएम स्पोर्टिंग होल्डिंग और इसके निदेशकों को 34 करोड़ रुपये का नोटिस जारी किया गया है।

नवीनतम नोटिस ब्रिटेन के मैसर्स एनडी इनवेस्टमेंट्स और इसके निदेशकों को 14.5 करोड़ रुपये का दिया गया है।

तीनों पक्ष फेमा के अपील प्राधिकरण में इन जुर्माने के नोटिस के खिलाफ अपील कर सकते हैं। इस आदेश में आईपीएल टीम को 45 दिन के अंदर राशि जमा कराने को कहा गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 4, 2013, 16:14

comments powered by Disqus