आईपीएल की तर्ज पर फुटबाल लीग में दिखेंगे बेकहम!

आईपीएल की तर्ज पर फुटबाल लीग में दिखेंगे बेकहम!

नई दिल्ली : अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) अपने व्यवसायिक भागीदार आईएमजी रिलायंस की मदद से अगले साल के शुरू में फ्रेंचाइजी आधारित फुटबाल टूर्नामेंट आयोजित कर सकता है जिसमें संन्यास ले चुके डेविड बेकहम और रॉल गोंजालेज जैसे स्टार खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा जा सकता है।

ब्रिटिश वेबसाइट के अनुसार स्पोर्ट्स मैनेजमेंट एंजेंसी आईएमजी हाल में संन्यास लेने वाले स्टार फुटबालर बेकहम, उनके इंग्लैंड के पूर्व साथी माइकल ओवेन और स्पेन के पूर्व कप्तान रॉल गोंजालेज से करार करने की कोशिश में जुटी हुई है ताकि इस लीग की चमक बढ़ सके।

हालांकि एआईएफएफ के किसी भी अधिकारी ने इस बात की पुष्टि नहीं की। एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, मैंने इसके बारे में सुना है लेकिन मैं अभी इसकी पुष्टि नहीं कर सकता। आईपीएल स्टाइल का यह टूर्नामेंट अगले साल 15 जनवरी से 15 मार्च के बीच आयोजित किया जा सकता है जिसमें आठ फ्रेंचाइजी टीमें होंगी। प्रत्येक टीम में 25.25 फुटबालर होंगे।

फ्रेंचाइजी आधारित इस लीग में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होंगे जिसमें कुछ विश्व कप विजेता खिलाड़ी भी शामिल हैं। देश के संन्यास ले चुके कुछ शीर्ष खिलाड़ियों के भी इस टूर्नामेंट में भाग लेने की उम्मीद है। इस लीग को अगस्त तक अंतिम रूप दिये जाने की संभावना है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 5, 2013, 18:49

comments powered by Disqus