Last Updated: Sunday, May 27, 2012, 23:55
चेन्नई : एम.ए.चिदम्बरम स्टेडियम में रविवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम ने पिछले दो बार की चैम्पियन चेन्नई सु़परकिंग्स को दो गेंद शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया। इस प्रकार नाइटराइडर्स ने पहली बार इस टूर्नामेंट पर कब्जा किया। सुपरकिंग्स की ओर से रखे गए 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइटराइडर्स ने पांच विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। नाइटराइडर्स की ओर से मानविंदर बिस्ला ने 48 गेंदों पर आठ चौकों और पांच छक्कों की मदद से सबसे अधिक 89 रन बनाए जबकि हरफनमौला जैक्स कैलिस ने 48 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 69 रनों का योगदान दिया।
नाइटराइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और बिस्ला के साथ पारी की शुरुआत करने आए कप्तान गौतम गम्भीर दो रन के निजी योग पर बेन हिल्फेनहास की गेंद पर बोल्ड हो गए।
ब्रेंडन मैक्लम के स्थान पर शामिल किए बिस्ला के रूप में नाइटराइडर्स का दूसरा विकेट गिरा। बिस्ला को एल्बी मोर्कल ने सुब्रह्यण्यम बद्रीनाथ के हाथों कैच कराया। बिस्ला ने कैलिस के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 136 रन जोड़े।
लक्ष्मीरतन शुक्ला को तीन रन के निजी योग पर ड्वेन ब्रावो ने माइकल हसी के हाथों लपकवाया। हरफनमौला यूसुफ पठान कुछ खास नहीं कर सके और वह एक रन के निजी योग पर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर बद्रीनाथ ने कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।
बेहतरीन लय में दिख रहे कैलिस को हिल्फेनहास की गेंद पर रवींद्र जडेजा ने कैच लपका। हरफनमौला शाकिब अल हसन (11) और मनोज तिवारी (9) नाबाद लौटे। सुपरकिंग्स की ओर से हिल्फेनहास ने दो जबकि मोर्कल, ब्रावो और अश्विन ने एक-एक विकेट झटका।
इससे पहले, सुपरकिंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए जिनमें सुरेश रैना के 38 गेंदों पर तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से बनाए गए सर्वाधिक 73 और 'बर्थडे ब्वॉय' हसी के 54 रन शामिल है।
आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी खिलाड़ी ने अपने जन्मदिन के मौके पर अर्धशतक बनाया है। सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
सुपरकिंग्स की ओर से पारी की शुरुआत करने आए मुरली विजय और हसी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े।
विजय के रूप में सुपरकिंग्स का पहला विकेट गिरा। रजत भाटिया की गेंद को सीमा रेखा से बाहर भेजने के प्रयास में विजय शाकिब अल हसन को बाउंड्री के नजदीक कैच थमा बैठे। विजय ने 32 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाए।
हसी के रूप में सुपरकिंग्स का दूसरा विकेट गिरा। हसी को कैलिस ने बोल्ड किया। हसी ने रैना के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। रैना को शाकिब की गेंद पर ब्रेट ली ने लपका। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी 14 रन पर नाबाद रहे। नाइटराइडर्स की ओर से शाकिब, कैलिस और भाटिया ने एक-एक विकेट झटका। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 27, 2012, 23:55